खाली पेट नींबू व ओलिव ऑयल पानी में मिक्स करके पीने से पेट साफ होता है: डाइटीशियन

डाइटीशियन सोनिया नारंग ने बताया है कि रोज़ाना सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में नींबू और एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव ऑयल मिक्स करके पीने से पेट साफ होता है। उन्होंने बताया, "इसके लिए 4 हफ्ते तक प्रतिदिन इस पानी का सेवन करना होगा।" उन्होंने बताया कि इसके अलावा यह पानी पीने से चेहरे पर भी काफी चमक आती है।

Load More