खुली बस और ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी, इतिहास रचने के बाद आज यहां होगी RCB की विक्ट्री परेड
आरसीबी ने घोषणा की है कि अपने पहले आईपीएल खिताब की जीत का जश्न मनाने के लिए टीम की विक्ट्री परेड बेंगलुरु में आज विधान सौधा से दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। परेड का समापन चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। आरसीबी ने लिखा, "यह आपके लिए है, 12वें मैन आर्मी। हर खुशी, हर आंसू, हर साल के लिए।"