खुले में शराब पीने वाले सैकड़ों लोगों को पकड़कर थाने ले गई UP पुलिस, दिलाई 'शराब ना पीने' की शपथ

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीते दिनों सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले करीब 405 लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। सामने आए एक वीडियो में पुलिस शराब पीने वाले सभी लोगों को थाने के बाहर खड़ा कर 'शराब नहीं पीएंगे' की शपथ दिलवाती दिखी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 255 वाहनों के चालान भी काटे।

Load More