खुलते ही 4.3 गुना सब्सक्राइब हुआ सनटेक इन्फ्रा का IPO, GMP में तूफानी तेज़ी

कंस्ट्रक्शन सर्विस कंपनी सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ को पहले दिन 4.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसका प्राइस बैंड ₹81-86 है और कंपनी 49.02 लाख शेयरों का इश्यू (37,15,200 फ्रेश व 11,87,200 ओएफएस) लाई है जिनकी कीमत ₹42.16 करोड़ है। इन्वेस्टग्रेन की रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) ₹23 तक पहुंच गया है।

Load More