खुलने से पहले ₹150 प्रीमियम पर पहुंचा इस कंपनी का GMP, इस दिन से मिलेगा दांव लगाने का मौका
फ्लाईएसबीएस एविएशन का आईपीओ 1 अगस्त से 5 अगस्त तक निवेश के लिए खुलेगा और यह इश्यू पूरी तरह से 45.57 लाख शेयरों का एक नया इश्यू है। वहीं, इसका प्राइस बैंड अब तक तय नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹150 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।