खगोलविदों ने खोजा अब तक का सबसे विशालकाय ब्लैक होल
खगोलविदों ने अब तक के सबसे विशाल ब्लैक होल की खोज की है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह मिल्की वे के केंद्र में मौजूद ब्लैक होल से 10,000 गुना भारी है और यह ब्रह्मांड में संभव सैद्धांतिक सीमा के करीब है। वहीं, इसका द्रव्यमान 36 बिलियन सूर्यों के द्रव्यमान के बराबर है जो इसे अद्वितीय बनाता है।