खगोलविदों ने की नए ग्रह के बनने के पहले संभावित सबूत की पहचान; जारी की तस्वीरें

खगोलविदों के मुताबिक, उन्होंने यूरोपियन-सदर्न-ऑब्ज़र्वेटरी के वीएलटी टेलिस्कोप की ऑब्ज़र्वेशन्स से एक शिशु ग्रह के अस्तित्व में आने के पहले संभावित सबूत की पहचान की है। तस्वीर में पृथ्वी से 520 प्रकाशवर्ष दूर स्थित तारा ABAurigae के आसपास धूल-गैस का एक स्पाइरल है। 'ट्विस्ट' के साथ स्पाइरल-संरचना उस स्थान को चिह्नित करती है जहां कोई ग्रह संभवत: बन रहा हो।

Load More