खड़े होने के बाद शख्स का बीपी क्यों गिरने लगता है?
जब कोई व्यक्ति लेटने/बैठने के बाद खड़ा होता है तो गुरुत्वाकर्षण के कारण उसके पैरों व पेट में खून जमा हो जाता है। इससे उसके हृदय तक वापस जाने वाला रक्त कम हो जाता है जिससे मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह अस्थाई रूप से कम हो जाता है। इससे शख्स का बीपी गिरता है जिसे ऑर्थोस्टेटिक/पोस्टुरल हाइपोटेंशन कहा जाता है।