खत्म होनी चाहिए मोनोपॉली: ऐंटी ट्रस्ट केस में गूगल से फेडरल ट्रेड कमीशन
गूगल के सर्च इंजन के खिलाफ ऐंटी ट्रस्ट केस में फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) ने अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि गूगल को डिसमेंटल करके सर्च की मोनोपॉली खत्म करनी चाहिए। एफटीसी ने कहा कि कंपनी की यह सर्च मोनोपॉली खतरनाक है जिसके चलते छोटे बिज़नेस का ग्रोथ नहीं हो पा रहा है।