खरीदारी के समय ज्वेलरी में लगा रत्न या स्टोन असली है या नकली, कैसे पता करें?
जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनैशनल (जीएसआई) के रामित कपूर के मुताबिक, जेमस्टोन खरीदते समय मिलने वाला सर्टिफिकेट उसकी 'गारंटी' की तरह काम करता है। उन्होंने बताया, "स्टोन ज़मीन से निकला है या लैब में बना है, उसका वज़न, रंग व क्वॉलिटी जैसी जानकारी सर्टिफिकेट में लिखी होती है। असली स्टोन्स को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड या रेस्पॉन्सिबल ज्वेलरी काउंसिल मंज़ूरी देता है।"