खुले में सैनिटरी पैड मिलने पर पीरियड्स चेक करने के लिए 68 लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े

भुज (गुजरात) के श्री सहजानंद गर्ल्स इंस्टिट्यूट के हॉस्टल में कथित तौर पर खुले में सैनिटरी पैड मिलने पर 68 लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स उतरवाकर तलाशी ली गई है। लड़कियों के अनुसार, प्रिंसिपल ने उन्हें बुलाकर 'हॉस्टल नियमों' पर लेक्चर दिया और फिर बाथरूम में ले जाकर उनके पीरियड्स चेक करने के लिए 4 महिला अध्यापकों के सामने तलाशी ली गई।

Load More