गैंगरेप के 7 आरोपियों ने ज़मानत मिलने के बाद कर्नाटक में निकाला 'विजय जुलूस', भड़का आक्रोश

कर्नाटक के हावेरी में एक महिला से गैंगरेप करने के 7 आरोपियों ने ज़मानत मिलने के बाद कारों व मोटरसाइकलों पर बैठकर शहर में 'विजय जुलूस' निकाला जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस दौरान आरोपी मुस्कुराते और 'विक्ट्री साइन' दिखाते नज़र आए। आरोपियों ने जनवरी 2024 में महिला का गैंगरेप किया था। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Load More