गैंगरेप के एक साल बाद भी इंसाफ नहीं, गयाजी में पिंडदान कर रोए पीड़िता के माता-पिता

देश के चर्चित गैंगरेप मामले की पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता अपनी बेटी की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना को लेकर गयाजी पहुंचे। वहां उन्होंने फल्गु नदी तट पर शंकराचार्य हॉल में विधिवत श्राद्ध व पिंडदान किया। इसके बाद देवघाट, अक्षयवट और प्रेतशिला पर भी पिंडदान किया। परिजन बोले-बेटी को अब तक नहीं मिला इंसाफ।

Load More