गुंडे ने डीएम ऑफिस के पास यूपी में पत्रकार को सरेआम जड़े कई थप्पड़, पकड़वाए पैर
मथुरा (यूपी) में डीएम ऑफिस के पास एक निजी चैनल के पत्रकार को भूरा पहलवान नामक गुंडे द्वारा सड़क पर रोककर बुरी तरह पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी, पत्रकार को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारता व अपने पैर पकड़वाता दिखा। पत्रकार ने बताया कि उसने आरोपी की पुलिस संग सांठ-गांठ पर खबर की थी।