गेंदबाज़ आक्रामक बने रहें तो उनका भी दिन बन जाएगा: MI के गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट
एमआई के गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के मुताबिक, आईपीएल में अगर गेंदबाज़ सटीक गेंदबाज़ी और आक्रामक बने रहते हैं तो मैच के किसी न किसी मोड़ पर गेंदबाज़ों का भी दिन होगा। बकौल बोल्ट, टी20 क्रिकेट बल्लेबाज़ों द्वारा बड़े शॉट लगाने के तरीके खोजने के साथ विकसित हुआ है लेकिन इससे गेंदबाज़ों को भी विकेट लेने का मौका मिलता है।