गांव का आदमी हूं, अंग्रेज़ी नहीं आती: इंग्लिश बोल रही छात्रा से कान पकड़कर राजस्थान के शिक्षा मंत्री
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने जनसुनवाई के दौरान एक बच्ची ने अंग्रेज़ी में बात करना शुरू किया तो उन्होंने कान पकड़कर कहा, "मैं तो गांव का आदमी हूं...अंग्रेज़ी नहीं आती।" इसके बाद छात्रा ने 'लेकिन सर आप तो शिक्षा मंत्री हैं' कहा तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, "कोई बात नहीं...आप हिंदी में ही बोलिए।"