गाउन व सलवार-कमीज़ पहनकर पुणे में बदमाशों ने कंपनी में की चोरी, वीडियो आया सामने
पुणे (महाराष्ट्र) में महिलाओं के कपड़े पहनकर एक कंपनी में घुसे बदमाशों ने तांबे के वायर चोरी किए हैं। बदमाशों ने गाउन और सलवार-कमीज़ पहनकर चोरी की जिसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने 2 बदमाशों अमन अज़ीम शेख और मूसा अबू शेख को गिरफ्तार किया है जिनके पास से ₹2.19 लाख का माल ज़ब्त किया गया है।