गुकेश को मैग्नस कार्लसन ने मैच से पहले कहा कमज़ोर खिलाड़ी, उन्होंने दे दी शिकस्त
विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डी ने क्रोएशिया में ग्रैंड चेस टूर के राउंड 6 में रैपिड फॉर्मैट में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। मैच से पहले कार्लसन ने कहा था कि गुकेश टूर्नामेंट में कमज़ोर खिलाड़ियों में से एक हैं। गुकेश ने लगातार पांच मैच जीतकर टूर्नामेंट में बढ़त हासिल कर ली है।