गंगा स्नान के लिए गया पति तो यूपी में मौका देखकर पड़ोसी संग भाग गई पत्नी
कानपुर (यूपी) में एक महिला अपने 5-वर्षीय बच्चे को लेकर पड़ोसी संग भाग गई है। उसके पति के मुताबिक, वह गंगा नहाने गया था और घर लौटा तो अलमारी खुली थी और जेवर-कैश गायब था। उसने कहा, "मुझे शक था कि पत्नी और पड़ोसी का अफेयर चल चल रहा है...लेकिन बात यहां तक आ जाएगी, मैंने कभी नहीं सोचा था।"