गूगल CEO सुंदर पिचाई से कंपनी के अगले सीईओ के बारे में पूछा गया; उन्होंने दिया जवाब

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) में हाल ही में आयोजित ब्लूमबर्ग के टेक कॉन्फ्रेंस में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से कंपनी के अगले सीईओ के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि जो भी गूगल को चलाएगा उसके पास 'एक असाधारण एआई साथी' होगा। पिचाई, अगस्त 2015 में कंपनी के सीईओ बने थे।

Load More