गूगल की URL शॉर्टनिंग सेवा 'goo.gl' अगस्त में होगी बंद

गूगल ने कहा है कि 25 अगस्त से उसकी यूआरएल शॉर्टनिंग सेवा 'goo.gl' बंद हो जाएगी और इन लिंक्स पर यूज़र्स को 404 एरर मेसेज दिखेगा। कंपनी ने 2018 में इस सेवा को बंद करने की घोषणा की थी लेकिन पुराने लिंक अबतक काम कर रहे थे। लिंक पर ट्रैफिक कम मिलने के कारण गूगल ने यह फैसला किया है।

Load More