गूगल क्रोम को टक्कर देने के लिए AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र लॉन्च करेगा OpenAI
रॉयटर्स के अनुसार, OpenAI एक AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र लॉन्च करने वाला है जो गूगल क्रोम को चुनौती देगा। इसका लक्ष्य AI का इस्तेमाल कर यूज़र्स के वेब ब्राउज़िंग तरीके में आमूल-चूल बदलाव लाना है। कहा जा रहा है कि इसे कुछ यूज़र इंटरैक्शंस को वेबसाइट्स पर जाने के बजाय ChatGPT इंटरफेस में रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।