गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्ज़न पर हो सकता है साइबर अटैक, सरकार ने जारी की चेतावनी

भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-आईएन) ने गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्ज़न में गंभीर सुरक्षा खामियों को लेकर चेतावनी जारी की है। इन खामियों का फायदा उठाकर रिमोट हैकर्स सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं या उसका कंट्रोल ले सकते हैं। सीईआरटी-आईएन के मुताबिक, इससे गूगल क्रोम के 137.0.7151.119/.120 से पुराने वर्ज़न वाले यूज़र्स प्रभावित हो सकते हैं।

Load More