गूगल ड्राइव में आया नया AI फीचर, फाइल्स में हुए बदलावों को जान पाएंगे यूज़र्स
गूगल ने गूगल ड्राइव में नया फीचर 'कैच मी अप' पेश किया है जो यूज़र्स को उनकी फाइल्स में हुए बदलावों की जानकारी देगा। यह फीचर खुद उन फाइल्स को पहचान लेता है जिनमें यूज़र की पिछली विज़िट के बाद कुछ बदला है। इसमें गूगल डॉक्स, शीट्स/स्लाइड्स में हुए एडिट और नई टिप्पणियों का सारांश बुलेट पॉइंट्स में दिखता है।