गूगल ने iOS ऐप में नया फीचर 'सिम्पलीफाई' किया पेश, मुश्किल टेक्स्ट को समझना होगा आसान

गूगल ने अपने आईओएस ऐप में एक नया फीचर 'सिम्प्लीफाई' पेश किया है जो यूज़र्स को वेबसाइट पर मौजूद जटिल टेक्स्ट को आसान भाषा में समझने में मदद करता है। 'द वर्ज' के अनुसार, यह फीचर मौजूदा वेब पेज को छोड़े बिना हाइलाइट किए गए टेक्स्ट के सरल बनाने के लिए गूगल के जेमिनी एआई मॉडल का उपयोग करता है।

Load More