गूगल ने अपने AI जेमिनाई 2.5 प्रो का नया अपडेट किया लॉन्च, अब मिलेगा और सटीक जवाब

गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट 'जेमिनाई 2.5 प्रो' का नया अपडेट लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे बेहतर एआई मॉडल है और यह कोडिंग, गणित और लॉजिकल रीज़निंग में पहले से ज़्यादा बेहतर और सटीक जवाब देगा। इसके लिए $1.25 (लगभग ₹110) प्रति 10 लाख इनपुट टोकन भुगतान करना होगा।

Load More