गूगल ने फिर से शुरू किया आस्क फोटोज़ फीचर, जानें यह कैसे करता है काम

गूगल ने एआई आधारित 'आस्क फोटोज़' फीचर को फिर से शुरू किया है जिसे जून की शुरुआत में रोक दिया गया था। यह पुराने फोटो सर्च सिस्टम को नए एआई मॉडल 'जेमिनी' से जोड़ता है और यूज़र्स द्वारा फोटो या जानकारी खोजने पर पहले सिंपल फोटो पहचान के आधार पर जवाब देता है और फिर एआई जानकारी तैयार करता है।

Load More