गूगल ने लॉन्च किया एआई-पावर्ड 3डी वीडियो चैट प्लैटफॉर्म गूगल बीम

गूगल ने मंगलवार को I/O 2025 इवेंट में एआई-फर्स्ट वीडियो कम्युनिकेशन प्लैटफॉर्म 'गूगल बीम' लॉन्च किया। यह स्टेट-ऑफ-द आर्ट एआई वीडियो मॉडल का इस्तेमाल कर 2डी वीडियो को रियलस्टिक 3डी एक्सपीरियंस में बदलता है। यह अलग-अलग एंगल से सब्जेक्ट कैद करने के लिए 6-कैमरा अरै का इस्तेमाल करता है जिसके बाद एआई मॉडल रियल टाइम में 3डी-पर्सन बना देता है।

Load More