गूगल फोटो में तस्वीरें ब्लर व एडिट करने के लिए कर सकते हैं AI टूल मैजिक एडिटर का उपयोग

गूगल फोटो का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल मैजिक एडिटर तस्वीरों को आसानी से एडिट करने की सुविधा देता है। इससे लोग अनचाही वस्तुएं हटा सकते हैं, कंटेंट को ट्रांसफर कर सकते हैं और पूरा बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। इस टूल की मदद से लोग फोटो एडिटिंग के दौरान किसी तस्वीर की रोशनी भी एडजस्ट कर सकते हैं।

Load More