गूगल फोटोज़ में आया नया एडिटिंग फीचर, बोलकर फोटो एडिट कर सकेंगे यूज़र्स

गूगल ने बुधवार को 'मेड बाय गूगल' इवेंट में गूगल फोटोज़ में नए फीचर्स की घोषणा की। इसके तहत यूज़र्स अपनी तस्वीरों को एडिट करने के लिए सिर्फ आवाज़/टेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल फोटोज़ का नया 'एडिट बाय आस्किंग' एडिटिंग फीचर जेमिनाई एआई मॉडल पर आधारित है। यह फीचर सबसे पहले अमेरिका में पिक्सल 10 डिवाइस पर उपलब्ध होगा।

Load More