गूगल मीट में आया लाइव AI ट्रांसलेशन फीचर, अब रियल-टाइम में होगा दूसरी भाषा में अनुवाद
गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग प्लैटफॉर्म 'गूगल मीट' के लिए नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फीचर पेश किया है। इसकी मदद से मीट पर होने वाली बातचीत को रियल-टाइम में दूसरी भाषा में अनुवाद किया जा सकेगा। यह फीचर जेमिनाई एआई पर काम करता है जो बोलने वाले की आवाज़, टोन और एक्सप्रेशन को लगभग वैसा ही बनाए रखता है।