गाज़ा में अस्पताल के नीचे सुरंग में मिली हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद सिनवार की लाश: इज़रायल

इज़रायल ने बताया कि हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद सिनवार की लाश गाज़ा में अस्पताल के नीचे सुरंग से मिली है। इज़रायल के अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद की मौत की घोषणा पिछले महीने की थी और अब यह साबित करने के लिए डीएनए भी है। मोहम्मद और उसके भाई याह्या ने अक्टूबर-2023 में हुए इजरायल हमले की साज़िश रची थी।

Load More