गाज़ा में इज़रायल ने की भीषण बमबारी, 23 फिलिस्तीनियों की हुई मौत
गाज़ा में शनिवार को इज़रायल की ओर से भीषण बमबारी की गई जिसमें कम से कम 23 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अस्पतालों में 23 शवों को लाया गया है जिनमें से पांच लोग एक ही परिवार के थे। बकौल अधिकारी, पीड़ित परिवार के टेंट पर हमला हुआ था।