गाज़ियाबाद में सूटकेस में मिला महिला का शव, घटनास्थल की तस्वीर आई सामने

गाज़ियाबाद (यूपी) में बेहटा नहर रोड पर मंगलवार को सूटकेस में महिला का शव मिला। सूटकेस को चादर में लपेट कर रखा गया था व कुत्ते इसे खींच रहे थे। शव की नाक पर चोट, मुंह पर खून व गले पर निशाने मिले व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हुई है।

Load More