गाज़ियाबाद में सूटकेस से मिले महिला के शव के मामले में ससुर और 2 देवर गिरफ्तार

गाज़ियाबाद (यूपी) में बेहटा नहर रोड पर 10-जून को सूटकेस में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने उसके ससुर व 2 देवरों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ननद व सास के साथ महिला के विवाद को लेकर आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी लंबे समय से दिल्ली में रह रहे थे।

Load More