गुजरात के हज़ीरा पोर्ट पर पाकिस्तानी हमले का वीडियो है फर्ज़ी, ना करें शेयर: PIB

पीआईबी ने शुक्रवार को 'X' पर बताया है कि सोशल मीडिया पर सामने आया गुजरात के हज़ीरा पोर्ट पर पाकिस्तान द्वारा हमला किए जाने का वीडियो पूरी तरह फर्ज़ी है और आम लोगों से इसे शेयर ना करने को कहा है। पीआईबी के मुताबिक, वीडियो 7 जुलाई 2021 का है और तेल टैंकर में आग लगने की घटना का है।

Load More