गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की गईं रद्द, पाक से सटे तटीय इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
पाकिस्तान में भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बाद गुजरात के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने कहा, "पुलिसकर्मी तटीय गांवों और नौका उतरने के स्थानों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सूचित करने का आग्रह कर रहे हैं।"