गाड़ी में CNG भरवाते समय किन 4 बातों का रखना चाहिए ध्यान?

सीएनजी भरवाते समय कार से बाहर निकलना ज़रूरी है। सीएनजी उच्च दबाव पर सिलिंडर में भरी जाती है जिससे गैस लीक से आग या धमाके का खतरा रहता है। सीएनजी का मीटर मॉनिटर करते रहें और सुनिश्चित करें की ओवरफिलिंग ना हो। सीएनजी से कुछ लोगों को उल्टी, सिरदर्द व चक्कर आते हैं, ऐसे में गाड़ी से दूर रहें।

Load More