गुफा में मिली रूसी महिला पर पार्टनर ने लगाए कई आरोप, कहा- बच्चियों को नहीं भेजती स्कूल
गोकर्ण (कर्नाटक) में गुफा में मिली रूसी महिला नीना कुटीना और उनके इज़रायली पार्टनर ड्रोर गोल्डस्टीन ने अपनी दोनों बच्चियों की साझा कस्टडी मांगी है। उनके मुताबिक, नीना बेटियों को स्कूल नहीं भेजतीं और औपचारिक शिक्षा में विश्वास नहीं करतीं। बकौल ड्रोर, जब भी वह बेटियों से मिलने भारत आते, नीना उनसे दूरी बनाकर रखतीं और अचानक लापता हो जातीं।