गिफ्ट लौटाते समय इंग्लैंड में शख्स ने पूर्व प्रेमिका पर किए चाकू से 15 वार, हुई जेल

बाथ (इंग्लैंड) में एक शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर कथित तौर पर चाकू से 15 बार वार किए जिससे उसके चेहरे व गर्दन पर चोटें आई हैं। पीड़िता ने 2024 में शख्स से रिश्ता खत्म किया था और आरोपी ने गिफ्ट्स लौटाने के बहाने उसे एकांत जगह पर बुलाकर हमला किया। कोर्ट ने उसे 12-साल की सज़ा सुनाई है।

Load More