ग्रो में अब भी जारी है शानदार रैली, IPO प्राइस से लगभग दोगुना हुई शेयर की कीमत

स्टॉकब्रोकिंग प्लैटफॉर्म ग्रो (बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स) का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब दोगुना चढ़ चुका है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 11% चढ़कर करीब ₹194 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी ₹100/शेयर के इश्यू प्राइस पर आईपीओ लाई थी। बकौल एक्सपर्ट्स, यह तेज़ी कंपनी के तिमाही के नतीजों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के कारण भी है।

Load More