ग्रे मार्केट में उछला HDB फाइनेंशियल IPO, प्रमोटर बैंक को मिलेगा 1495% रिटर्न
एचडीएफसी बैंक ने अपनी सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹700-740 प्रति शेयर तय किया है। बकौल रिपोर्ट्स, इसके शेयर लिस्टिंग के दिन लगभग 13% मुनाफा दे सकते हैं। अनुमान है कि शेयरों की लिस्टिंग ₹830 के पार हो सकती है। वहीं, आईपीओ से प्रमोटर एचडीएफसी बैंक को शेयर बेचकर 1,495% का रिटर्न मिल सकता है।