गोरे रंग के लिए बचपन से खुद को धूप से बचाती आ रही महिला की करवट बदलते समय टूटी हड्डी

चीन में गोरा रंग बनाए रखने के लिए बचपन से खुद को धूप से बचाती आ रही 48-वर्षीय महिला की करवट बदलते समय हड्डी टूट गई है। डॉक्टर्स के मुताबिक, महिला को विटामिन-डी की कमी हो गई और वह ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित है जिसके चलते उसकी हड्डिुयां इतनी नाज़ुक हो गई हैं कि हल्के मूवमेंट से फ्रैक्चर हो सकती हैं।

Load More