ग्रोक को विकसित करने वाली मस्क की कंपनी xAI ने कोडिंग के लिए लॉन्च किया नया मॉडल

ग्रोक एआई चैटबॉट को विकसित करने वाली अरबपति एलन मस्क की कंपनी xAI ने एजेंटिक कोडिंग के लिए नया मॉडल 'ग्रोक-कोड-फास्ट-1' लॉन्च किया है। यह मॉडल कोडिंग से जुड़े कार्यों को ऑटोमैटिक करने में मदद करेगा। कंपनी के मुताबिक, यह मॉडल हाई-परफॉर्मेंस कोड जनरेशन में मदद करता है और सामान्य कोडिंग से जुड़े कार्यों को तेज़ी से निपटा सकता है।

Load More