गुरुग्राम कोर्ट में आम लोगों के काली पैंट व सफेद शर्ट पहनने पर लगी रोक, लगेगा जुर्माना

गुरुग्राम ज़िला बार असोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर गैर-वकीलों के अदालत परिसर में सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। असोसिएशन के सचिव राहुल धनखड़ ने कहा है, "कुछ लोग वकीलों की तरह कपड़े पहनते हैं और कानूनी सेवाओं का आश्वासन देकर वादियों को मूर्ख बनाते हैं।" इसके उल्लंघन पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

Load More