गुरुग्राम में शख्स के पेट से निकाले गए 8,100 से अधिक स्टोन; गिनने में लगे कई घंटे
गुरुग्राम (हरियाणा) के एक अस्पताल में हाल ही में एक घंटे की सर्जरी में 70-वर्षीय शख्स के पेट से 8,100 से अधिक स्टोन निकाले गए। एक डॉक्टर ने इसे दुर्लभ मामला बताते हुए कहा कि मरीज़ को दो दिनों में छुट्टी दे दी गई। सर्जरी के बाद टीम को पेट से निकाले गए स्टोन को गिनने में कई घंटे लगे।