गुरुग्राम से सिर्फ 30 किमी की दूरी पर बसे 'पैलेस' का सैफ अली खान से है कनेक्शन

गुरुग्राम (हरियाणा) से 30 किलोमीटर दक्षिण में स्थित अकबर मंज़िल को पटौदी के नवाबों का पहला घर माना जाता है। नवाब मुहम्मद अकबर अली (1831-62) के शासनकाल में बनी इस हवेली में 1941 तक पटौदी परिवार का मुख्य निवास स्थान रहा। इस कोठी में ऐक्टर सैफ अली खान के दादा-परदादा रहते थे लेकिन अब यह कोठी वीरान पड़ी है।

Load More