ग्रीस में आया 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, तुर्किए में भी महसूस किए गए तेज़ झटके

ग्रीस के डोडेकेनीस द्वीप क्षेत्र में मंगलवार तड़के 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप 68 किलोमीटर की गहराई में था और भूकंप तुर्किए सीमा के करीब आया जिसके झटके तुर्किए के रोड्स और मारमारिस में महसूस किए गए। मिस्त्र और सीरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Load More