गोली मार दो लेकिन भारत से मत निकालो: 4 साल की उम्र से भारत में रह रही 72 साल की रज़िया

बालासोर (ओडिशा) में 4 साल की उम्र से रह रहीं पाकिस्तान की 72-वर्षीय रज़िया सुल्ताना ने कहा है, "हमने कुछ गलत किया है तो गोली मार दो लेकिन देश से निकालकर ना फेंको।" उन्हें भी देश छोड़ने का नोटिस मिला है। रज़िया किडनी की समस्या से जूझ रही हैं और 10 मई को भुवनेश्वर में उनका मेडिकल अपॉइंटमेंट भी है।

Load More