गोल्ड का रेट 6 साल में 200% से अधिक चढ़ा, अगले 5 साल में कहां तक जाएगा भाव?
एमसीएक्स पर सोने का भाव 2019 में ₹32,000 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 2025 में ₹97,800 प्रति 10 ग्राम हो गया जो 200% से अधिक उछाल है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर सोने के बाज़ार में मंदड़िया हावी रहे तो 5-साल में 40% का रिटर्न मिल सकता है जबकि बुलियन के हाथ कमान जाने पर 125% का रिटर्न मिल सकता है।